जल्द करा लें पैन को आधार से लिंक: 31 मार्च 2023 के बाद पैन कार्ड इनएक्टिव होजाएगा, यहां जानें पूरी प्रोसेस

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया हो तो जल्द करा लें। 31 मार्च 2023 के बाद ऐसा नहीं करने पर आपका पैन इन एक्टिव हो जाएगा। पैन और आधार कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन कई मौकों पर बीत चुकी है और इस बार आयकर विभाग इसे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। यह लगातार पैन कार्ड धारकों को इस कारण से अपने पैन को अपने आधार से जोड़ने के लिए कहता है।

30 जून 2022 के बाद से 1000 रुपए फीस

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (cbdt) 30 जून 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा, आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि, उन सभी पैन धारकों के लिए जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31.3.2023 है। पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
10,000 रुपए तक की पेनल्टी
पैन कार्ड इनएक्टिव होने पर ऐसे लोगों को म्युचुअल फंड या स्टॉक अकाउंट खोलने जैसी चीजों की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, यदि आप इस पैन कार्ड का कहीं भी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो भारी जुर्माना लग सकता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत आप पर 10,000 रुपए तक की पेनल्टी लगाई जा सकती है।

पैन कार्ड इनएक्टिव होने से ये होगी परेशानी
 • 5 लाख रुपए से ज्यादा का सोना नहीं खरीदा जा
     सकता।
• बैंकों में 50 हजार से ज्यादा डिपॉजिट और विड्रॉल नहीं होगा।
• पैन कार्ड इनएक्टिव हुआ तो टैक्स रिटर्न फाइल नहीं होगा।
• किसी भी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में दिक्कत आएगी।
• म्यूचल फंड या वित्तीय योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे।
• शासकीय योजनाओं का फायदा लेने में भी दिक्कतें आएंगी।
आधार-पैन लिंकिंग प्रोसेस पहले 1000 रुपए का पेमेंट करना होगा
• सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं।
• यहां क्विक लिंक में आधार लिंक पर क्लिक करें।
• पैन और आधार नंबर डालकर वैलिडेट पर क्लिक करें।
• पेमेंट के लिए NSDL की वेबसाइट पर जाने का लिंक दिखेगा।
• CHALLAN NO. / ITNS 280 में प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
• टैक्स एप्लीकेबल (0021) Income Tax (Other than Companies) चुने।
• टाइप ऑफ पेमेंट में (500) Other Receipts को चुनना होगा।
• मोड ऑफ पेमेंट में दो ऑप्शन मिलेंगे नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड ।
• अपनी सुविधा अनुसार दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
.परमानेंट अकाउंट नंबर में अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
• असेसमेंट इयर में 2023-2024 का चयन करें। ऐड्रेस वाली जगह पर अपना कोई भी ऐड्रेस डाले।

• अब कैप्चा कोड डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें।

.प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर आपकी दर्ज जानकारी दिखेगी।

• जानकारी चेक करने के बाद आई एग्री पर टिक करें सब्मिट टू द बैंक पर क्लिक करें।

• अगर आपकी ओर से दर्ज डिटेल्स में कोई गड़बड़ी है तो एडिट पर क्लिक करना होगा।

• अब आपको नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड ऑप्शन चुनकर अदर्स (Others) में 1000 रुपए भरें।

ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद आपको एक PDF मिलेगी। इस डाउनलोड पर अपने पास रख लें।

• इस पेमेंट को अपडेट होने में 4-5 दिन का समय लगेगा।
पेमेंट करने के बाद की प्रोसेस

• 4-5 दिन बाद दोबारा से इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लिंक आधार पर क्लिक करना होगा।
• पैन नंबर और आधार नंबर भरकर वैलिडेट पर क्लिक करना होगा।
• अगर आपका पेमेंट अपडेट हो गया होगा तो स्क्रीन पर कंटीन्यू का ऑप्शन आएगा।
.कंटीन्यू पर क्लिक कर आधार कार्ड के अनुसार नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
.आई एग्री पर टिक कर आगे प्रोसीड करें। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा।
• ओटीपी दर्ज कर वैलिडेट पर क्लिक करें। अब एक पॉप अप विंडो ओपन होगी ।
• पॉप अप में लिखा होगा आधार पैन लिंकिंग की आपकी रिक्वेस्ट वैलिडेशन के लिए UIDAI के पास भेज दी गई है।
• वैलिडेशन के बाद आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा। इसका स्टेटस आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

SBI सहित कई बैंकों ने बढ़ाए FD रेट्स: FDकराने से पहले जान लें कहां मिलेगा ज्यादाफायदा, यहां देखें ब्याज दरें

Today breaking news 4 December 2022: Aaj ki taja news

Twitter will increase the character limit: soon a user will be able to tweet in 420 wordsMusk gave a hint in response