आज लॉन्च होगा रिटेल ई-रुपी: ये कागजीकरेंसी का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन, जानिए ये UPIसे कैसे अलग(Retail e-Rupee to be launched today: Yeh KagziElectronic version of currency, know this UPIhow different from)

भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) आज, यानी 1 दिसंबर को रिटेल डिजिटल रुपी (e-rupee) के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च कर रहा है। पायलट प्रोजेक्ट में डिजिटल रुपी क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल यूज की पूरी प्रोसेस को बारीकी से परखा जाएगा। इस टेस्ट से मिली लर्निंग पर रिटेल डिजिटल रुपी में बदलाव होंगे फिर सभी के इस्तेमाल के लिए इसे जारी किया जाएगा।

rbi ने कहा कि पायलट में ग्राहकों और व्यापारियों का क्लोज्ड ग्रुप होगा जो चुनिंदा स्थानों को कवर करेगा। ई-रुपी का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के माध्यम से किया जाएगा। यूजर इसे मोबाइल फोन और डिवाइसेज में डिजिटल वॉलेट में रख सकेंगे। डिजिटल वॉलेट से - पर्सन-टु-पर्सन या पर्सन-टु- मर्चेंट ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

मर्चेंट को क्यूआर कोड से भी पेमेंट किया जा सकेगा। ई-रुपी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं कि ये कैसा होगा? ये कैसे काम करेगा? इसके अलावा कई लोगों के मन में ये भी सवाल है कि ये upi से किस तरह से अलग है? हम आपके इसी तरह के सवालों के जवाब लेकर आए हैं..... the reserve bank of india (rbi) is launching the pilot project of retail digital rupee (e-rupee) today, i.e. on 1 december. in the pilot project, the entire process of digital rupee creation, distribution and retail use will be closely examined. changes will be made in the retail digital rupee on the learnings from this test, then it will be released for everyone to use.

rbi said that the pilot will have a closed group of customers and merchants covering select locations. e-rupee will be distributed through banks. users will be able to keep it in digital wallets in mobile phones and devices. person-to-person or person-to-merchant transactions can be done through digital wallets.

merchant can also be paid through qr code. there are many questions in people's mind regarding e-rupee that how will it be? how will this work? apart from this, there is also a question in the mind of many people that how is it different from upi? we have come up with answers to your similar questions.....
सबसे पहले समझें e₹ क्या है?

e₹ करेंसी का डिजिटल रूप है जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ये दो तरह की है- CBDC होलसेल और CBDC रिटेल । इसकी वैल्यू भी मौजूदा करेंसी के बराबर ही होगी। इसको भी फिजिकल करेंसी की तरह ही एक्सेप्ट किया जाएगा। e₹ को मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकेगा। इसे रखने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी।

1 नवंबर को RBI ने होलसेल ई-रुपी का पायलट लॉन्च किया था। ये केवल बड़े वित्तीय संस्थान जिसमें बैंक, बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां और दूसरे बड़े सौदे करने वाले संस्थानों के लिए हैं। इसके लिए SBI, BOB, यूनियन बैंक, HDFC, ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और HSBC को चुना था। CBDC रिटेल को आज लॉन्च किया जा रहा है।

first of all understand what is e₹?
e₹ is a digital form of currency based on blockchain technology. it is of two types – cbdc wholesale and cbdc retail. its value will also be equal to the current currency. this will also be accepted like physical currency. e₹ can be kept in the mobile wallet. there will be no need for a bank account to keep it.

on november 1, the rbi launched the pilot of wholesale e-rupee. these are only for large financial institutions including banks, large non-banking finance companies and other large transactional institutions. for this sbi, bob, union bank, hdfc, icici, kotak mahindra bank, yes bank, idfc first bank and hsbc were selected. cbdc retail is launching today.
पैसों के अन्य रूप में कनवर्ट हो सकेगा ई-रुपी
 ई-रुपी को पैसों के अन्य रूप में कनवर्ट किया जा सकेगा। CBDC रिटेल पायलट के लिए 8 बैंकों को चुना गया है, लेकिन पहले चरण की शुरुआत चार शहरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक से होगी। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित चार और बैंक इस पायलट में शामिल होंगे।

चार शहरों में शुरू होगा पायलट 
पायलट शुरू में चार शहरों - मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर को कवर करेगा और धीरे-धीरे अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक विस्तारित होगा। अधिक बैंकों और अधिक शहरों को धीरे-धीरे शामिल किया जा सकता है।
E-Rupee can be converted into other form of money 
E-Rupee can be converted into other form of money. 8 banks have been selected for the CBDC retail pilot, but the first phase will start with State Bank of India, ICICI Bank, Yes Bank and IDFC First Bank in four cities. After this, four more banks including Bank of Baroda, Union Bank, HDFC Bank and Kotak Mahindra Bank will join this pilot.

Pilot to start in four cities 
The pilot will initially cover four cities - Mumbai, New Delhi, Bengaluru and Bhubaneswar and will gradually expand to Ahmedabad, Gangtok, Guwahati, Hyderabad, Indore, Kochi, Lucknow, Patna and Shimla. More banks and more cities can be included gradually.
e-rupee ट्रांजैक्शन UPI से कैसे अलग होगा? 
UPI से ट्रांजैक्शन करने के लिए बैंक अकाउंट में पैसा जमा होना चाहिए। इसके लिए या तो हमें खुद फिजिकल करेंसी को अकाउंट में डिपॉजिट करना होगा या फिर कहीं से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाना होगा। इसका मतलब यह है कि किसी न किसी को एक बार तो फिजिकल करेंसी अकाउंट में डिपॉजिट करना ही होगी तभी ये ट्रांसफर पॉसिबल हो पाएगा। लेकिन e-rupee आने के बाद एक बार भी फिजिकल करेंसी को अकाउंट में नहीं डालना होगा ।

e-rupee ट्रांजैक्शन में बैंक अकाउंट की जरूरत ही नहीं होगी। RBI फिजिकल करेंसी की जगह सीधे डिजिटल वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करेगा। इसका मतलब है कि आप अभी जिस तरह से अपने पॉकेट में नोट रखते है उसकी जगह वॉलेट में e-rupee रखेंगे और एक दूसरे को पेमेंट कर सकेंगे। ये डिजिटल वॉलेट बैंक द्वारा मुहैया कराया जाएगा। इसकी पूरी प्रोसेस क्या होगी आने वाले दिनों में जब ये पूरी तरह से लॉन्च होगा तो ज्यादा साफ हो जाएगी।
How will e-rupee transaction be different from UPI?
 Money should be deposited in the bank account for making transactions through UPI. For this, either we have to deposit the physical currency in the account ourselves or get the money transferred from somewhere to our bank account. This means that one or the other has to make a deposit in the physical currency account only once for this transfer to be possible. But after the arrival of e-rupee, physical currency will not have to be put in the account even once.

There will be no need of bank account in e-rupee transaction. RBI will transfer money directly to digital wallet instead of physical currency. This means that the way you keep notes in your pocket now, instead of keeping e-rupee in your wallet, you will be able to pay each other. This digital wallet will be provided by the bank. What will be its complete process, it will become more clear in the coming days when it will be fully launched.
e-rupee को लाने की वजह?

यह रुपए के मौजूदा डिजिटल स्वरूप की जगह नहीं लेगा, बल्कि लेनदेन का एक और माध्यम उपलब्ध कराएगा। RBI का मानना है कि ई-रुपी डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देगा। नगद अर्थव्यवस्था घटाने का लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी। लेनदेन की लागत घटाने में भी मदद मिलेगी। पेमेंट सिस्टम अधिक प्रभावी बनेगा ।
Reason for introducing e-rupee?

It will not replace the existing digital form of rupee, but will provide another medium of transaction. RBI believes that e-Rupee will give a boost to the digital economy. It will help in achieving the goal of reducing the cash economy. It will also help in reducing the transaction cost. Payment system will become more effective.
क्या e-rupee अन्य डिजिटल पेमेंट्स से ज्यादा अच्छा है?

मान लीजिए आप एक UPI सिस्टम से अपने बैंक अकाउंट के बजाय e-rupee में लेनदेन करते हैं। इसमें कैश को हैंड ओवर करते ही इंटरबैंक सेटलमेंट की जरूरत नहीं रह जाती। इससे पेमेंट्स सिस्टम से लेनदेन ज्यादा रियल टाइम में और कम लागत में होगा। UPI सिस्टम में बैंक मीडिएटर की तरह काम करता है, इसलिए सेटलमेंट की जरूरत पड़ती है।

बिना इंटरनेट के भी करेगा काम
e-rupee बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इसके अलावा डिजिटल करेंसी आने से सरकार के साथ आम लोगों और बिजनेस के लिए लेनदेन की लागत कम हो जाएगी। जैसे UAE में एक वर्कर को सैलरी का 50% हिस्सा डिजिटल मनी के रूप में मिलता है। इससे ये लोग अन्य देशों में मौजूद अपने रिश्तेदारों को आसानी से और बिना ज्यादा शुल्क दिए पैसे भेज सकते हैं।
Is e-rupee better than other digital payments?

Suppose you transact in e-rupee instead of your bank account through a UPI system. In this, there is no need for interbank settlement as soon as the cash is handed over. Due to this, transactions from the payments system will be done in more real time and at a lower cost. The bank acts as an intermediary in the UPI system, hence settlement is required.

Will work even without internet
e-rupee will work even without internet. Apart from this, with the advent of digital currency, the cost of transactions for common people and businesses with the government will be reduced. For example, a worker in UAE gets 50% of his salary in the form of digital money. With this, these people can send money to their relatives in other countries easily and without paying much fee.
100 का नोट छापने में 15-17 रुपए का खर्च

RBI के अनुसार, भारत में 100 रुपए के नोट को प्रिंट करने में 15-17 रुपए का खर्च आता है। एक करेंसी नोट अधिकतम चार साल तक चलता है। केंद्रीय बैंक को नए नोट छापने होते हैं जिनकी कीमत हजारों करोड़ रुपए होती है। वित्त वर्ष 2021-22 में RBI ने 4.19 लाख अतिरिक्त नोट छापे थे, जिनकी कीमत हजारों करोड़ रुपए थी। डिजिटल करेंसी की लागत लगभग शून्य है।

Rs 15-17 spent on printing Rs 100 note
According to RBI, it costs Rs 15-17 to print a Rs 100 note in India. A currency note lasts for a maximum of four years. The central bank has to print new notes which cost thousands of crores of rupees. In the financial year 2021-22, RBI had printed 4.19 lakh additional notes, which were worth thousands of crores. The cost of digital currency is almost zero.

Popular posts from this blog

SBI सहित कई बैंकों ने बढ़ाए FD रेट्स: FDकराने से पहले जान लें कहां मिलेगा ज्यादाफायदा, यहां देखें ब्याज दरें

Today breaking news 4 December 2022: Aaj ki taja news

Twitter will increase the character limit: soon a user will be able to tweet in 420 wordsMusk gave a hint in response